जनपदीय पुलिस की बड़ी कार्यवाही 17 लोग गिरफ्तार

जनपदीय पुलिस की बड़ी कार्यवाही 17 लोग गिरफ्तार

 

गोंडा जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक 1,2,2023 को विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-17 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
03 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना कटराबाजार पुलिस ने 01, थाना कर्नैलगंज पुलिस ने 01, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
1. थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. गब्बर निषाद पुत्र इदल निषाद नि0ग्राम मदरही मौजा सोनौली मोहम्मद पुर थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 34/23, 02. तिलकू पुत्र बहादुर नि0ग्राम पक्के कुआँ मौजा सरैया नान्हू थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 35/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. सानू सिंह पुत्र चिनगुद सिंह निवासी ग्राम छिटनापुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 33/23, 02. जगदम्बा गौतम पुत्र जयलाल निवासी ग्राम पटखौली मौजा फत्तेगढ़ थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 34/23, 03. राधेश्याम पुत्र छेदी निवासी ग्राम झुरी कुइयाँ थाना खरगूपुर जनप गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 35/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राम अवतार पुत्र स्व0 नन्दलाल सोनकर निवासी ग्राम सेमरा दम्मन कोरियनपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 87/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. प्रभु पुत्र पितई निवासी ग्राम गणेशपुर ग्रन्ट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 58/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।5. थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. ओम प्रकाश पुत्र फागू निवासी ग्राम चंदापुर हवेलिया थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 57/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

Related posts

Leave a Comment