जूनियर छात्र छात्राओं ने सीनियर को दी विदाई
बहसूमा। बहसूमा कस्बे में स्थित सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में सीनियर छात्रों का विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत जूनियर छात्र छात्राओं ने सीनियर भाई बहनों को नम आंखों से विदाई दी इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को आगे बढ़ने और उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए उत्साह बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार दक्ष ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि छात्र का संबंध विद्यालय से कभी खत्म नहीं होता वह तो उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए बस आगे बढ़ जाता है शिक्षक अपने शिष्य को हमेशा आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान करता है हमें उम्मीद है कि हमारे बच्चे हमारे विद्यालय से और हमारे शिक्षा से संबंध बनाए रखें 16 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा में आप सभी शामिल होकर अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो मेरी और से यही शुभकामनाएं हैं। स्कूल में आयोजित फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को यादगार तोहफे भी दिए। इस अवसर पर प्रबंधक अरुण कुमार दक्ष,उप प्रबंधक दीपक राणा, प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दक्ष, लिपिक मुजीब, अध्यापक इंदर सिंह आदि अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।