एसपीएस में गणतन्त्र दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत के असारा स्थित एसपीएस काॅलिज ऑफ एजुकेशन में गणतन्त्र दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
काॅलिज के चेयरमैन डाॅ अजय चौधरी व प्रबन्धक डाॅ विजय चौधरी द्वारा महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरान्त महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, गायन, कविता, भाषण प्रस्तुत किये गये। गणतंत्र दिवस समारोह में धर्मपाल डिग्री काॅलिज पुसार की प्राचार्य डाॅ मोनिका चौधरी ने मुख्य अतिथि और यूनिवार्ता के ब्यूरो चीफ विश्व बन्धु शास्त्री व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। काॅलिज के प्राचार्य डाॅ भूपेन्द्र कुमार ने आये सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर, प्रतीक चिन्ह व भारतीय संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों और काॅलिज के प्राचार्य द्वारा गणतंत्र दिवस में प्रस्तुति देने वाले सभी छात्र व छात्राओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले गौरव एवं शिवम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन शिक्षक रविपाल व मानसी सिरोही ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक- प्रदीप कुमार, अंकित पंवार, राजबहादुर, रूपक कुमार, अनुज शर्मा, देशपाल, शाहिद, राहुल, स्कूल का स्टाॅफ, वंशिका, सलोनी, कन्नु पंवार, ज्योति, सोनम, छवि, अजरा, सुहेल, हर्ष सहित सैंकड़ों की संख्या में छात्र व छात्राए उपस्थित रहे।