अवध पब्लिक स्कूल गोंडा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक, शिक्षिकाओं समेत सभी छात्र छात्राओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जय घोष के साथ एक विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया, जो कि विद्यालय परिसर से निकलकर, टैगोर नगर, जानकी नगर, बहराइच रोड से होकर वापस विद्यालय परिसर तक संपन्न हुई। तत्पश्चात ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान हुआ। विद्यालय प्रबंध समिति के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और सरस्वती वंदना की गई। तत्पश्चात अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। साथ ही साथ विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में अनेक खेल प्रतियोगिताओं जैसे दौड़, क्रिकेट, स्पून एंड लेमन रेस, बुक बैलेंसिंग, रिले रेस इत्यादि का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला शुक्ला ने बच्चों एवं अभिभावकों को ऊर्जावान भाषण से संबोधित किया।
एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रशांत गोस्वामी ने समस्त कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं श्रीमती वंदना सिंह, राधा द्विवेदी, रेखा शर्मा, प्रगति पांडे, आराधना पांडे, श्रद्धा श्रीवास्तव, नीना मोदी, साक्षी त्रिपाठी, नीलम सोनी, धर्मेंद्र कुमार, मदन लाल, इत्यादि ने सफल आयोजन में अपना योगदान किया।