लखीमपुर खीरी।

लखीमपुर खीरी। 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने टीबी से ग्रसित 5 मरीजों को पोषण पोटली भेंट की। ध्वजारोहण के उपरांत पोषण पोटली भेंट करने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान नितिन श्रीवास्तव और संजय राय उपस्थित रहे।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता द्वारा टीबी अस्पताल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया और इस दौरान आजादी की लड़ाई में अपनी शहादत देने वाले देशभक्तों को नम आंखों से याद किया। उन्होंने कहा कि आजादी हमें बहुत ही संघर्षों से मिली है। इस आजादी के लिए लाखों देशभक्त शहीद हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के 74 वें गणतंत्र दिवस पर हम आज टीबी को देश से हटाने का प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य को दोहराते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करना है। इस दौरान गरीब मरीजों को पोषण किट भेंट की गई। जिससे दवाओं के साथ उनके शरीर को पोषक तत्वों का आहार मिल सके और वह जल्द से जल्द इस रोग से ठीक हो सके। इस दौरान 5 मरीजों को पोषण पोटली भेंट की गई है।

Related posts

Leave a Comment