जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में हुआ टीडब्लू न्यूज चैनल का शुभारम्भ

जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में हुआ टीडब्लू न्यूज चैनल का शुभारम्भ

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के जनता वैदिक डिग्री कॉलिज बड़ौत में मंगलवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बागपत के सांसद डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा टीडब्लू न्यूज चैनल का शुभारम्भ किया गया। डॉ सत्यपाल सिंह ने मीड़िया के माध्यम से लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए तेजवाणी समाचार पत्र की मुख्य सम्पादक वीना त्यागी और पत्रकारिता जगत के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले उनके पति वरिष्ठ पत्रकार जेपी त्यागी की प्रशंसा की। इस अवसर पर लोकतंत्र एवं सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में मीड़िया की भूमिका पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जय कुमार सरोहा, वरिष्ठ समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता सहित अनेकों वक्ताओं ने समाज और देशहित में मीडिया की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आयोजको द्वारा आये अतिथियों को गुलदस्ता, शॉल, डायरी व पेन भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनता वैदिक डिग्री कॉलिज बड़ौत के अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष बुद्धसिंह, एड़वोकेट राधेश्याम शर्मा, जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जिला जाट सभा महिला विंग बागपत की जिलाध्यक्ष अंजु खोखर, पत्रकार- नरेश, सुनील चौहान, उमानन्द त्यागी, संदीप दहिया, विश्व बंधु शास्त्री, मनोज उज्जवल, धर्मपाल गिरी, संजय त्यागी, आकाश प्रजापति, अरूण राठी, अनिल शर्मा सहित राजनैतिक, सामाजिक व पत्रकार जगत से जुड़ी सैंकड़ों जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी।

Related posts

Leave a Comment