थानाध्यक्ष ने की ग्रामीणों संग बैठक
बहसूमा। निष्पक्ष कार्रवाई वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे उसको लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से आपके लिए अग्रसर है। प्रत्येक नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर शांति, सौहार्द व भाईचारे के साथ रहे ।अप्रिय घटना का अंदेशा हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे। यह बात बहसूमा थाने के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने गांव मोहम्मदपुर सकिस्त में शांति समिति की बैठक में कहीं। बता दे कि शनिवार को थानाध्यक्ष बहसूमा अवनीश कुमार शर्मा ने गांव मोहम्मदपुर सकिस्त में ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक की। ग्रामीण अंचलों में शांति व्यवस्था को आंच ना आ सके ग्रामीणों से अपील की। और कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से कहा कि कोई भी कैसी भी अफवाह ना फैलाएं और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें हमें सभी को एक साथ मिलकर रहना चाहिए और एक दूसरे की मदद करनी चाहिए यदि कोई शिकायत मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें उसका नाम गुप्त रखा जाएगा थाना अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में जुआ और गोकशी की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वही ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहां की क्षेत्र में ट्यूबवेलों पर सामान की चोरियां हो रही है जिसको पुलिस आज तक नहीं खोल पाई है कई थानाध्यक्ष बदले गए लेकिन ट्यूबवेल के सामान चोरों को नहीं पकड़ा जा सका। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस दौरान थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा, रामराज चौकी इंचार्ज शीशपाल सिंह, हेड कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल लाखन सिंह, ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह, शैलू चौधरी, पंकज चौधरी आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।