*खुटार थाने के दरोगा की दबंगई*,वन तस्कर का सीज ट्रैक्टर ट्राली वन रेंजर चौकी से गायब करने की कोशिश (जीतेश श्रीवास्तव)

*खुटार थाने के दरोगा की दबंगई*,वन तस्कर का सीज ट्रैक्टर ट्राली वन रेंजर चौकी से गायब करने की कोशिश (जीतेश श्रीवास्तव)
—————–
शाहजहांपुर , गत दिनों 14 जनवरी को खुटार थाना अन्तर्गत वन रेंजर खुटार मनोज श्रीवास्तव की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने लौहंगपुर के जंगलों से काट कर चोरी की गई कोरों और सागौन की बेस कीमती लकड़ी तथा उससे बने फर्नीचर चतुरपुर गांव के 6 वन तस्करों के घरों में दबिश देकर बरामद किया था , वन विभाग की टीम ने चोरी की लकड़ी व फर्नीचर सहित ट्रैक्टर ट्राली नं UP-27 /AE -3325 को सीज कर वन रेंजर कार्यालय में खड़ा कर दिया था। 16 जनवरी सोमवार को चौकी चतुरपुर थाना खुटार के दरोगा संजीव कुमार,वन माफिया विजय पाल की बोलेरो गाड़ी तथा उन्हीं की दो अन्य गाड़ियों में वन माफियाओं के 10-15 साथियों के साथ वन विभाग के खुटार रेंज के कैम्पस कार्यालय मे सीज खङी टैक्टर ट्राली को वन कर्मियों की गैर मौजूदगी में जबरन ले जाने लगे , इस पर वन रेंज कैम्पस की महिलाओ ने जब दरोगा के इशारे पर जबरन वन विभाग द्वारा सील ट्रैक्टर ट्राली को ले जाने का विरोध किया तथा अभियुक्तों सहित दरोगा संजीव कुमार का वीडियो बनाने लगी तो दरोगा संजीव कुमार वन कर्मचारियों की महिलाओं को गाली-गलौज कर धमकाने लगे, परन्तु महिलाएं दरोगा संजीव कुमार के धमकी की परवाह किए बिना वीडियो बनाती रहीं । अपने को फंसता हुआ जानकर महिलाओं को धमकाते तथा गालियां बकते हुए दरोगा अपने साथ लाए हुए गुन्डों के साथ भाग खङे हुए।,,,,,,,,,,,, इंडिया एक्सप्रेस News 24,,, Nabi Ahmad

Related posts

Leave a Comment