*विधायक रामचंद्र यादव ने हसनामऊ गांव में*

*विधायक रामचंद्र यादव ने हसनामऊ गांव में*

*नवनिर्माण मंदिर व कलश यात्रा का फीता काटकर किया शुभारंभ!*

*तहसील संवाददाता अनिल कुमार रुदौली अयोध्या*

*रूदौली(अयोध्या)!*
पावन नगरी अयोध्या के रूदौली विधानसभा क्षेत्र के गांव हसनामऊ मंदिर मां कोटहिन भवानी पर बुधवार को मूर्ति स्थापना व प्राणप्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई जिसके मुख्य अतिथि रहे विधायक रामचंद्र यादव ने नवनिर्माण मंदिर व कलश यात्रा का फीता काटकर,किया शुभारंभ विधायक रामचंद्र यादव का मंदिर के क्रार्य समिति द्वारा फूलमाला पहनाकर किया भव्य स्वागत विधायक ने क्रार्य समिति के युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए मां का जयकारा लगाया और प्रसाद ग्रहण किया मंदिर परिसर से भारी संख्या मे महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली गांव से होते हुए कोटरा मां काली मंदिर पर महिलाओं ने माथा टेका उसके बाद सरयू नदी पर जलाभिषेक किया गया खैरी गांव मे शिव मंदिर पर महिलाओं ने कलश लेकर परिक्रमा कि कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई, जिसमें ग्राम की कन्याएं व महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थीं।कलश यात्रा के आगे-आगे मुख्य यजमान अपने सिर पर पोथी लेकर चल रहे थे एवं उसके आगे बैंड बाजे चल रहे थे। बैंड बाजों की धुन पर ग्राम के युवा थिरक रहे थे।जलभराई के दौरान आचार्य अशोक मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया।इस कलश यात्रा में 500 महिलाओं ने हिस्सा लिया एवं पुरुष व बच्चे सम्मिलित हुए। कलश यात्रा का ग्राम वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।कथा वाचन आचार्य श्री अशोक मिश्रा,मनोज मिश्रा ने बताया कि मूर्ति स्थापना व प्राणप्रतिष्ठा पूजा प्रथम दिन से लेकर 23 जनवरी तक किया जाएगा उसके बाद 24 जनवरी को भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा आप सभी भक्तजन भारी संख्या में आकर मां के दरबार में प्रसाद ग्रहण करे,विधायक रामचंद्र यादव के साथ प्रधान कलश यात्रा में जयशंकर मौर्या,शुजागंज चौकी प्रभारी विनय यादव,मनोज कुमार,सुरेंद्रयादव,पप्पू,रामनेवल,बलीराम,राकेश मौर्या,शिवराम यादव,रमेश यादव,रामप्रताप विश्क्रर्मा,अशोक कुमार रावत,व सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे!

Related posts

Leave a Comment