मुकदमा के दहशत में शेखपुर जाफर के ग्रामीण
अयोध्या- सोहावल
रौनाही थाना क्षेत्र के शेखपुर जाफर गाँव में अधिवक्ता बंधु का इतना खौफ हो गया है कि लोग अब गाँव में रहने से कतराने लगे है गाँव वालो का कहना है कि गाँव निवासी वकील बंधु काले कोट की आड़ में गाँव वालो को इतना परेशान कर दिया है कि किसी भी मामले में उनके ऊपर फर्जी मुकदमा का मामले दर्ज करा देना इनका रोजमर्रा का काम हो गया है यही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि यह वह अधिवक्ता बंधु घर से बाहर शहर में रहकर काम धाम करने वाले सहित गाँव की औरतों व नाबालिग बच्चों को भी फर्जी मुकदमो में फसाकर उनसे अवैध वसूली कर व समझौता करके मामले को रफा -दफा कर देते हैं थक हार कर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी सोहावल से किया है दये गये शिकायती पत्र में शेखपुर जाफर के लगभग 70 लोगों ने आरोप लगाया है कि हमारे ही गाँव के अनुसूचित जाति के अनिल कुमार सुनील कुमार आदि दंबग किस्म के व्यक्ति है अधिवक्ता होने की आड़ में फसाकर भविष्य चौपट कर दिया है भविष्य में भी लोगों को फर्जी मुकदमे में फसा कर जेल भेजवाने की धमकी दिया करते हैं