तेज रफ्तार वाहन का बरपा कहर बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हुई मौत
डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोण्डा जनपद से तेज रफ्तार वाहन का बरपा कहर बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हुई मौत! सर्कुलर रोड पर हुआ हादसा।
- बाइक सवार युवक का नाम गुड्डू गुप्ता था। जिसकी उम्र लगभग 28 साल थी। युवक वाह इंडिया मसाले की कंपनी में कार्यरत था। जो कि थाना कौड़िया बेलवा भान बाजार का रहने वाला है। और मंगलवार दोपहर वह शहनाई मैरिज हॉल में किसी कार्यक्रम में कॉफी मशीन को चलाने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में जाते हुए सर्कुलर रोड पर तेज रफ्तार के टैंकर वाहन ने बाइक सवार युवक गुड्डू गुप्ता को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर गुड्डू के साथ एक और लड़का बैठा हुआ था जो की पूरी तरह सुरक्षित है।