विशेष लोक अदालत के आयोजन को लेकर जनपद न्यायाधीश ने बुलाई बैठक

विशेष लोक अदालत के आयोजन को लेकर जनपद न्यायाधीश ने बुलाई बैठक
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के कुशल निर्देशन में सोमवार को दोपहर 1:30 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के विश्राम कक्ष में एक बैठक आहूत की गयी। जिसमें न्यायिक अधिकारी गण एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे। वही आगामी 21 जनवरी 2023 दिन शनिवार को लगने वाले विशेष लोक अदालत के बारे में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के द्वारा आर्बिट्रेशन के वादों को अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को निर्देशित किया गया। उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण द्वारा लगभग आर्बिट्रेशन के 10 वादों को निस्तारित किये जाने का आश्वासन दिया गया। उक्त जानकारी प्रभारी सचिव(पूर्णकलिक ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के द्वारा दिया गया।

Related posts

Leave a Comment