ब्रेकिंग/नेपाल
68 लोगों को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रहा #YetiAirlines का विमान आज सुबह कास्की जिले के #पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि विमान दुर्घटना के कारण लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं।
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने #YetiAirlines के #पोखरा में हुए विमान हादसे पर दुख जताया, मंत्रिपरिषद की आपात बैठक बुलाई। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने घटना स्थल पर बचाव के प्रयासों में सुरक्षा कर्मियों को लगाया है।
रिपोर्ट : श्वेता सिंह