ब्रेकिंग न्यूज़
रुद्रपुर सालिम गांव में अच्छेलाल निषाद 6 महीने हो गए गड्ढा बने लेकिन नहीं आया पेमेंट
तहसील रिपोर्ट
यज्ञराज मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत रुद्रपुर गांव मजरा भट्ठा पुरवा में अच्छेलाल निषाद को एक गड्ढा मिला था 6 महीना बने हो गए लेकिन अभी तक गड्ढे का पैसा नहीं आया है ग्राम प्रधान द्वारा 750 ईटा दिया गया था और कुछ ईटा अच्छेलाल निषाद ने अपने पास जो लगाया है अच्छेलाल निषाद जी ने बताया ग्राम प्रधान पंचायत मित्र को कई बार जानकारी दें लेकिन अभी तक कोई काम नहीं किया गया ना ही उनके गड्ढे का पैसा अभी तक आया है इसमें किसी को भी गिरने की संभावना बनी रहती पंचायत मित्र किसी की बात को ध्यान नहीं देते अच्छेलाल निषाद एक पैर से विकलांग है जिनको चलने फिरने में काफी दिक्कत होते