गोल्ड मेडल जीतकर आये वॉलीबॉल खिलाड़ी का फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत
बहसूमा। दिल्ली में नेशनल वॉलीबॉल खेलकर गोल्ड मेडल जीतने वाले क्षेत्र के गांव सदरपुर में होनहार खिलाड़ी का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। उसके स्वागत पर ग्रामवासियों ने ढोल नगाड़े बजाकर आशीर्वाद दिया। बताते चलें कि क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी प्रतीक अहलावत पुत्र विकास अहलावत दिल्ली में ओपन नेशनल वॉलीबॉल खेल कर गोल्ड मेडल जीता है। उसके गोल्ड मेडल जीतने के बाद उसके पैतृक गांव सदरपुर में ग्रामवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उसके ताऊ प्रमोद कुमार ने बताया कि सदरपुर गांव में खिलाड़ी नेशनल खेल कर अच्छे पदों पर रह रहे हैं। प्रतीक अहलावत ने दिल्ली लक्ष्मी इंटर कॉलेज कड़कड़डूमा में सीबीएसई बोर्ड इंटर में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। प्रतीक अहलावत नेशनल खेल कर गोल्ड मेडल जीत कर उसने गांव का नहीं अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल का प्रतीक अहलावत का बचपन से ही वॉलीबॉल खेलने का टैलेंट था। जोकि उसने अपने क्षेत्र के डीपीएस स्कूल में दसवीं सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली शिफ्ट हो गया था। जो वहां पर वॉलीबॉल में गोल्ड मेडल जीता है। हमें ऐसे होनहार खिलाड़ी का हौसला बढ़ाना है। प्रतीक अहलावत अपनी कड़ी मेहनत लगन से राष्ट्रीय यानी अन्य देशों में भी अपना परचम लहराएगा। प्रतीक अहलावत के गांव में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने उसके गले में माला डालकर आशीर्वाद दिया। उसके बाद प्रतीक अहलावत ने गांव में बने वॉलीबॉल प्रांगण में माला डालकर माथा टेका। उसके बाद मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की। वहां से सीधे अपने आवास पहुंचे। जहां उसकी बहनों ने उसकी आरती उतारकर स्वागत किया गया। वही विधायक पद पर चुनाव लड़े हिमांशु सिद्धार्थ ने खिलाड़ी प्रतीक अहलावत के गले में शॉल उड़ाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्रधान रविंदर सिंह, सुखपाल चौधरी, चौधरी खुर्शीद अहमद, तनुज कुमार, ओमपाल सिंह, कमरपाल, शैलू चौधरी, जितेंद्र अहलावत, नितिन, राहुल उर्फ डब्बू, शौकीन्द्र सिंह, अमरीशपाल, अरूण कुमार, प्रधान सरदार बचन सिंह, देशराज, अरविंद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दिलावर सिंह आदि लोग शामिल रहे।