स्लग – सपा का धरना
एंकर – सपा सांसद डिंपल यादव पर हुई टिप्पणी के खिलाफ आज शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी ने जमकर हंगामा किया। सड़क जाम करके नारेबाजी की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्नातक एमएलसी में युवाओं से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की। समाजवादी पार्टी के निवर्तमानजिला अध्यक्ष तनवीर खान और पूर्व विधायक राजेश यादव के समर्थन में दर्जनों सपा कार्यकर्ता खिरनी बाग चौराहे पर पहुंचे। यहां पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समाजवादी पार्टी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसके अलावा प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी भी था। समाजवादी पार्टी का कहना है कि आम आदमी बड़ी समस्याओं का सामना कर रहा है। जिनमें निराश्रित पशु भी शामिल हैं। इस दौरान सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष तनवीर खान है युवाओं से स्नातक एमएलसी के चुनाव में सपा प्रत्याशी को मतदान करने की अपील भी की।
बाइट – तनवीर खान निवर्तमान जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी। जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़