*संभल में फिर खाकी दागदार एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा*
सम्भल।जुनाबई एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते दरोगा को रंगे हाथ दबोचा। भ्रष्टाचार के मामले में जनपद सम्भल के जुनावई कस्बे का,जहां एंटीकरैप्शन की टीम ने दरोगा धर्मेंद्र कुमार तोमर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम के इंस्पैक्टर विजय कुमार ने बताया कि जुनावई थाना के ढड़ूमरा गांव के एक मुकद्दमे में धारा 452 खत्म करने के दरोगा ने प्रतिवादी पक्ष से पांच हजार रुपए मांगे थे,थाने में दोनों पक्षों का फैसला भी हो गया था। जिसकी पीड़ित सत्यप्रकाश ने एंटी करप्शन मुरादाबाद में शिकायत की थी,रिश्वत लेते दरोगा को गिरफ्तार कर केस दर्ज कराया जा रहा है। आपको बता दें कि दरोगा की जुनावई में तैनाती थी, जहां से उसका बनियाठेर तबादला हो चुका है। रिश्वत वसूलने को दरोगा जुनावई कस्बा पहुंचा जहां एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ गया। एक पखबाड़े में गुन्नौर इलाके में रिश्वतखोरी में पकड़ने की एंटी करप्शन की ये दूसरी कार्रवाई है।
Naam nhi daley