*जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे आधा दर्जन लोग घायल अस्पताल में चल रहा है इलाज पुलिस ने समय रहते कार्यवाही नहीं की*

*जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे आधा दर्जन लोग घायल अस्पताल में चल रहा है इलाज पुलिस ने समय रहते कार्यवाही नहीं की*

डॉ0 कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर जहां प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाती हैं वही पुलिस महिलाओं के साथ अत्याचार रोकने में नाकाम दिख रही है थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमोठी पांडे पुरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे धारदार हथियार से लड़की साधना के ऊपर किया गया हमला बचाने गई मां व भाभी झींका पाल और भाई रामनिवास रविंद्र पाल राजेश पाल को बेरहमी से कि पिटाई भाई हुआ घायल व भाभी को भी चोट आई परिवार के आधा दर्जन लोग चोट खाए दबंगों ने घर गिरा कर जबरन कब्जा कर लिया थाने में नामजद तहरीर दी गंभीर धाराओं में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ एनसीआर मुकदमा पंजीकृत किया गया यदि समय रहते थाने की पुलिस विपक्षियों पर कार्रवाई करती तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती एसडीएम के आदेश को नहीं मानती उमरी गंज थाने की पुलिस
मीडिया से बात करते हुए घायल अवस्था में लड़की ने आरोप लगाया कि मेरे घर के पड़ोस के दबंग लोगों ने चाकू से हमला कर दिया हमारे नाक में गंभीर घाव है जिला अस्पताल में हमारे साथ भाई और भाभी को भी चोट हैं जो अस्पताल में भर्ती है इलाज चल रहा है ।
पीड़ित घायल युवक ने बताया कि मेरे घर पर मेरे घर के बगल विपक्षी लोगों ने एकाएक धावा बोल दिया और हमको हमारी बहन और मेरी पत्नी को लाठी डंडे धारदार हथियार से हमला किया गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है थाने में नामजद तहरीर दी गई । गंभीर धाराओं में मुकदमा नहीं दर्ज किया गया हम लोगों की ठीक ढंग से मेडिकल नहीं कराई गई ।विपक्षी सत्यनारायण पाल , शेष लाल सुरेश पाल सोनू मोनू सूरजपाल रितेश पाल,जैसराज पाल पीड़ित यह भी बताया कि हमारा मोबाइल छीन लिए हैं और पत्नी की नाक कील छीन लिया है।

Related posts

Leave a Comment