न्यूज़…………….
अयोध्या
भाजपा नेता सियाराम रावत एवं शिक्षक राजाराम रावत के पिता की तेरहवीं संस्कार में बांटे गए कंबल
जनपद के मिल्कीपुर बिधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अमानीगंज ब्लाक के ग्राम सभा पंडोकिया निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान प्रधान सियाराम रावत एवं शिक्षक राजाराम रावत के पिता की तेरहवीं संस्कार में गरीब एवं असहाय लोगों को बांटे गए कंबल।
बताते चलें कि सियाराम रावत के पिता राधेश्याम का निधन 26:12: 2022 को हुआ था।
जिसके संदर्भ में सियाराम रावत एवं शिक्षक राजाराम रावत के द्वारा तेरहवीं संस्कार का आयोजन हुआ किया गया
जिसमें गरीब एवं असहाय लोगों को पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव एवं अन्य सम्मानित लोगों द्वारा बाटा गया कंबल।
*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*