ककराही क्रिकेट क्लब (KC C)द्वारा आयोजित कैनवस प्रतियोगिता के फाइनल मैच को मधुपुर ने 60 रनों से जीत लिया
फाइनल मैच मधुपुर तथा स्वस्तिक रोबट्सगंज के मध्य खेला गया
जयप्रकाश वर्मा
कर्मा ,सोनभद्र ।
करमा ब्लाक अंतर्गत ककराही गांव मे 25 दिसम्बर 2022 से चल रहे केकराही क्रिकेट क्लब द्वारा आज कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला आज रविवार को खेला गया जिसमें मधुपुर और रोबट्सगंज के विच खेला गया जिसमें मधुपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी कर निर्धारित100 गेंदों में 223 रन बनाकर बडा स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए स्वस्तिक रोबट्सगंज कि टीम 163 रन बनाने हुए आल आउट हो गया फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच मनीष कुमार रहे मां शारदा फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक सोनी डीजे के डायरेक्टर (सुनील मोदनवाल)विक्की मोदनवाल द्वारा सीलिंग फैन देकर सम्मानित किया गया तथा विजेता टीम को 15000नगद व अकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा उप विजेता टीम को 7500 नगद पुरस्कार व आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया जिसमें जे एस एम वस्त्रालय ककराही के प्रोपराइटर सतीश कुमार जायसवाल जी के द्वारा विजेता टीम व उप विजेता टीम के खिलाड़ीयो को टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि सहारा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ के पी पटेल जी, मनोज कुमार, लाईफ केयर हॉस्पिटल ककराही के डायरेक्टर डॉ विनोद कुमार मौर्य ,यूआ नेता जितेंद्र यादव समाज वादी पार्टी सोनभद्र तथा कार्की क्षेत्र पंचायत सदस्य सागर प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से बैटिंग करते हुए किया गया ! जैसा कि पहले ही बताया गया था कि विगत 25 वर्षो से 25 दिसंबर के दिन ही उद्घाटन होता है कमेटी का निर्णय कि कुल 32 टीमें प्रतिभाग करती है जिसमे आज रविवार को फाइनल मुकाबला मधुपुर तथा स्वस्तिक रोबट्सगंज के बीच खेला गया। जिसमे मधुपुर ने 223 रन बनाया जिसका पीछा करते हुए स्वस्तिक रोबट्सगंज की टीम मात्र 163 रन बना पाई !प्रतियोगिता में अतिथिगण उमाकांत मिश्रा जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक महासभा सोनभद्र प्रधानाचार्य हंसवाहिनी इण्टर मीडिएट कॉलेज कसया कला ,इंडियन बैंक घोरावल के सहायक प्रबंधक श्यामनारायण विश्वकर्मा विजय नारायण मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार आज दैनिक समाचार पत्र, राजेश जायसवाल प्रोपराइटर मां शारदा सब्जी मंडी हिन्दुआरी केकराही सोनभद्र ग्राम प्रधान राम चन्द्र प्रजापति ,सुधीर कुमार सिंह उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कर्मा मंडल, कृष्ण मुरारी मिश्रा राजू प्रधान बकाही , ओमप्रकाश केसरी प्रोपराइटर केसरवानी एंड संस, राजेंद्र प्रसाद पांडेय प्रवक्ता हंसवाहिनी इण्टर कॉलेज,राकेश सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ककराही ,जी एम सिंह अधिक्षक इन्द्र प्रताप बीटीसी कालेज कसया ,जय प्रकाशवर्मा उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे !आये हुए अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर कमेटी के अध्यक्ष राजू जायसवाल ,राकेश यादव ,अरविंद विश्वकर्मा (हेमन्त) ,मिथिलेश दूबे ,विवेक ,विक्की मोदनवाल प्रोपराइटर माँ शारदा इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर हाउस एण्ड सोनी डी जे,अखिलेश कुमार धर दुबे, गोविन्द कुमार मौर्य ,संजीव हिन्दुस्तानी ककराही छेत्र पंचायत सदस्य ,आरिफअन्सारी, जगदीश कुमार मौर्य, सूरज पटेल, सोनू विश्वकर्मा, विवेक कुमार मिश्रा(गणेश गुरु), आख़िर अन्सारी, अतुल केशरी, आर्यन जायसवाल, आर्यन केशरी, छोटा शर्मा, दीपक यादव, विनय जायसवाल, तुसार श्रीवास्तव, अजय यादव,गिल्लू, विनय केशरी, सूरज सिह, लवकुश प्रजापति,आदि ने किया !