खेतों में झुंड बनाकर आवारा पशु उजाड़ रहे हैं किसानों की फसल
बहसूमा। नगर व क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं से किसान परेशान है। किसानों ने खून पसीने की सिंचाई की गई गेहूं, बरसीम एवं गन्ने की फसलों में झुंड बनाकर काफी नुकसान कर रहे हैं। इतना ही नहीं गेहूं के खेत में बड्ढा लगाकर खेत खत्म कर दिए हैं। इन आवारा पशुओं से किसान दिन रात बैठकर उनको भगाने में लगे हुए हैं। लेकिन प्रशासन के लोग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जहां सरकार ने पशुओं को पकड़कर गौशाला में एकत्र करने की बात कही है। लेकिन संबंधित अधिकारियों ने इस मामले में कोई सुध नहीं ली है। इन आवारा पशुओं से किसान के खेत उजड़ गए हैं। जिससे किसानों की खून पसीने से तैयार की गई फसल बर्बाद होने की कगार पर है।किसानों का कहना है कि शासन प्रशासन के लोग इस ओर ध्यान नहीं लेंगे तो उनकी फसलों को नुकसान पहुंचता रहेगा। उन्होंने अधिकारियों से आवारा पशुओं को पकडवाकर गौशाला में छोड़ने की मांग की है। किसानों का कहना है कि यदि इन आवारा पशुओं का समाधान नहीं किया गया तो इन पशुओं को एकत्र कर ग्राम पंचायत सचिवालय भरने की कगार पर आ जाएंगे।
*कस्बे में है छोटी गौशाला*
नगर पंचायत में स्थित मात्र 20 से 22 पशुओं के लिए गौशाला है जिसमें क्षमता से ज्यादा पशु बंधे हुए हैं जिनका चारा जिला पंचायत से आ रहा है और तो और नागरिक भी उनके समाधान के लिए चारा दे रहे हैं इतना ही नहीं उनकी बीमारी एवं साफ सफाई के लिए समाधान किए हुए हैं।