Slug – जेल में भी मनाया गया नए साल का जश्न
Anchor – नए साल का जश्न जेल के अंदर भी देखने को मिला। यूपी के शाहजहांपुर जेल में बंद बंदियों ने सामूहिक नृत्य करके एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोला। जिला कारागार के अंदर बंद बंदियों ने भी नाच गाना करके नया साल मनाया। नए साल के दिन शाहजहांपुर जेल के अंदर भगवान श्री कृष्ण ने बंसी बजा कर सभी बंदियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं ।शाहजहांपुर जेल के अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि नव वर्ष के दिन जेल के अंदर बंद महिला बंदियों ने सामूहिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया। महिला बंदियों ने देश रंगीला , आजा नचले, छलकत मोरी गगरिया, ओ तेरा जलवा जलवा और श्याम बंसी बजाते हो क्या हमें बुलाते हो सहित तमाम गानों पर नृत्य करके नये साल का जश्न मनाया। इस दौरान जेल में बंदियों के बीच तमाम तरह की खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।
Byte – मिजाजी लाल , जेल अधीक्षक शाहजहांपुर. जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर। इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़