*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
*ग्रामसभा पर चल रहा है फौजदार राजभर का कब्जा जिम्मेदार हुए कार्रवाई करने पर असमर्थ*
आपको बता दें जनपद बहराइच के अंदर मोतीपुर मेंहीपुरवा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा सेमरी मलमाला पर गाटा संख्या 55 व 56 पर है अवैध रूप से कब्जा अभी तक ग्रामीण कई बार उप जिलाधिकारी अपना शिकायती पत्र मिहींपुरवा मोतीपुर तहसील में दे चुके हैं जोकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है आंखें देखने वाली बात यह है की आला अधिकारी इसमें कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं ग्रामसभा की जमीन पर आखिर कब तक चलेगी राजभरों की दबंगई क्या इनको बाबा के बुलडोजर का खौफ नहीं है बाबा के बुलडोजर का एक नजर ग्राम सभा सेमरी मलमल पर होना चाहिए।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*