31-12-2022,,,,**को*
लखनऊ*मे
नए वर्ष 2023 को नशा मुक्त वर्ष बनाने के लिए आज पूरे देश में हजारों स्थानों पर नशा मुक्त दीप पद यात्रा नशे के खिलाफ “नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के द्वारा निकाली गई। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि आज के दिन नशा करने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है क्योंकि नए वर्ष के आगमन पर नई पीढ़ी के लोगों को कुछ नशे के सौदागर नशे की दुनिया में मुफ्त में नशा करा कर प्रवेश कराते हैं इसी संबंध में आज लखनऊ में सुभाष चौक से जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक 2023 – 2023 के 3 ग्रुप में कुल 6000 से ज्यादा लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में नशा मुक्त दीप यात्रा निकालने का काम किया। “नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्त दीप यात्रा के संबंध में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नशा मुक्त सेनानियों व कवि एवं कवित्रियों व साहित्यकार लेखकों व सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, पुलिस फोर्स, समाजिक संगठन चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं व एनजीओ के पदाधिकारियों व नौजवानों, बुजुर्गों, महिलाओं जो किसी भी सामाजिक कार्य से जुड़े हैं उनकी तरफ हमारे देश के वह लोग जिनके परिवार में कोई ना कोई नशा करता है टकटकी लगा कर के देख रहे हैं कि कब वह दिन आएगा जब हिंदुस्तान के किसी भी घर में कोई भी व्यक्ति नशा नहीं करेगा उन सब लोगों का समर्थन “नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के साथ जुड़ा हुआ है और वह लोग बड़ी तेजी से इस आंदोलन से जुड़कर अपने परिवार को नशे से बचाना चाहते हैं। कौशल किशोर ने मीडिया को बताया कि इस नए वर्ष 2023 में पूरे देश में लगभग 10 करोड़ लोगों को नशा न करने का संकल्प कराने का विश्वास नशा मुक्त सेनानियों, विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, प्रोफेसर, एनआईआईटी, डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, हाई स्कूल, जूनियर हाई स्कूल, प्राइमरी के अध्यापक बंधुओं ने यह विश्वास दिलाया है। कौशल किशोर ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि पूरे देश के अंदर अपने अपने शैक्षणिक संस्थानों में सरकारी कार्यालयों में अपने पड़ोस में अपने मित्रों को, अपने रिश्तेदारों को नशा न करने का संकल्प जरूर कराएंगे और नशा मुक्त भारत बनाने के लिए इस मुहिम में पूरी तरीके से जुड़ने का काम करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री व मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने कहा कि पूरे देश के जनमानस व जागरूक लोगों से जो किसी भी पद पर नियुक्त हैं उन सब लोगों से विनम्रता से अनुरोध है कि हमारा देश नशे की जाल में फस गया है अब हमारी आपकी सबकी जिम्मेदारी है कि जैसे अंग्रेजों से हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराने का काम किया था उसी तरीके से हम सब लोगों को एकजुट होकर हिंदुस्तान को पूरी तरीके से नशे से मुक्त कराना होगा। कौशल किशोर ने अपील करते हुए कहा कि हर महीने कम से कम एक नशामुक्त व्यक्ति को आप अपने साथ जरूर जोड़ें और उसे अपनी जिंदगी में नशा न करने का संकल्प कराएं और आज के दिन इस सभी को अपने मन में ठान लेना है कि जो लोग नशे से अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति के द्वारा नशा करने की वजह से पीड़ित है उन सब लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर सब लोगों को एकजुट होकर सन 2023 को नशा मुक्त वर्ष 2023 बनाने के लिए अपने सभी मित्रों को, दोस्तों को, अपने परिवार को, अपने कार्यालय को, अपने स्टाफ को, अपने सभी साथियों को नशा मुक्त कराना होगा और उन्हें नशा न करने का संकल्प कराना होगा। आज लखनऊ में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा होकर नशा मुक्त पद यात्रा सुभाष चौक परिवर्तन से चौक से हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा तक निकालकर नशे के अंधेरे के खिलाफ लोगों ने आवाज उठाई जिसमे “हम अपना हिंदुस्तान बनाएंगे नशा मुक्त हिंदुस्तान”, “अपना परिवार रखेंगे नशा मुक्त परिवार”, “हम अपनी दोस्ती रखेंगे नशा मुक्त दोस्ती”, “हम अपने रिश्तेदार बनाएंगे नशा मुक्त रिश्तेदार” इसके अलावा सांसद कौशल किशोर ने सभी लोगों से अपील की है कि मैंने एक गलती करके अपने नशा करने वाले लड़के की शादी कर दी जिसकी वजह से आज मेरी बहू विधवा हो गई अब कोई और लड़की विधवा ना हो इसलिए अपनी लड़कियों की शादी किसी भी नशा करने वाले व्यक्ति से ना करें चाहे कितने बड़े पद पोस्ट पर हो और चाहे कितना ही वह अमीर हो यदि नशा न करने वाले किसी गरीब लड़के से शादी करेंगे तो निश्चित तरीके से कम से कम लड़कियां सुरक्षित रहेंगी और अमन चैन से रहेंगी लेकिन जो लोग नशा करते हैं वह लोग घर में आकर के मारपीट झगड़ा विवाद गाली गलौज करते हैं जिसकी वजह से परिवार पीड़ित रहता है और महिलाओं को और बच्चों को सबसे ज्यादा यह पीड़ा झेलनी पड़ती है इस पीड़ा से बचने के लिए सभी से अनुरोध है की अपनी लड़कियों की शादी नशा न करने वाले लड़कों से ही करें और लड़कियों से भी मेरा अनुरोध है कि लड़कियां नशा करने वाले लड़कों से शादी करने से इंकार कर दे ऐसे लड़कों से ही शादी करें जो नशा नहीं करते आज की नशा मुक्त दीप यात्रा में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, विधायक जय देवी कौशल, विधायक अमरेश रावत, आरआर ग्रुप चेयरमैन व आंदोलन के जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल, लोकसभा मोहनलालगंज सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा विकास किशोर, भाजपा नेता प्रभात किशोर उर्फ जैकी, चेयरमैन बीकेटी अरुण सिंह गप्पू, संजीव मिश्रा फटन, डा मोहनलाल पासी, रामकुमार रही ब्लॉक प्रमुख, ब्लॉक प्रमुख निर्मल वर्मा, राधाकृष्ण प्रधान, अविनाश सिंह प्रधान उमरावल, नवनीत निगम, वीरेंद्र रावत प्रधान खंटारी, मारूफ, दीपक रावत, राहुल राठौर, अतुल रावत, सनी रावत, मानवेंद्र सिंह नवीन, चेयरमैन गोसाईगंज निखिल मिश्रा उर्फ टोंटी महाराज, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रजापति, भाजपा नेत्री ठाकुर नेहा सिंह, भाजपा नेत्री प्रियंका मौर्य, समाजसेवी रीना त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र रावत, सदाशिव मिश्रा, जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, के के अवस्थी, गोसाईगंज ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मलिहाबाद मीनू वर्मा, के के रघुवंशी, सुबोध रावत, अमरेश मौर्या, ज़िला महामंत्री रेनू सिंह ,सदाशिव मिश्रा, प्रदेश सह प्रभारी अंकित शुक्ला, मनमोहन रावत, मिथिलेश प्रधान, दिनेश विश्वकर्मा प्रधान, प्रधान अरविंद यादव गोपाल रावत प्रधान मोहम्मद सिराज पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन पासी कल्लू रावत, भाजपा नेत्री अनीता रावत, रविराज मंडल अध्यक्ष, सुशील यादव काकोरी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन सुशील लोधी, प्रदेश सचिव पारख महासंघ अरुण सिंह बंटी, रिंकू रावत, राजकपूर पांडे, ज्ञानेश पांडे, सतीश शुक्ला, रमेश यादव, अरविंद चौबे, जयप्रकाश रावत, पप्पू यादव , सचिव जितेंद्र रावत, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ सिंह मोनू, सतीश रावत, सतीश शुक्ला, सूरज रावत, प्रवीन तिवारी बाबा, दिलप्रीत सिंह रॉबिन, आंदोलन के ब्लॉक प्रभारी नागेंद्र सिंह चौहान, फिल्म डायरेक्टर पंकज चौहान, सिद्धार्थ पांडे डंपी, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद रावत, संजय रावत, पूर्व प्रधान राममूर्ति पाल, उद्योगपति जे पी सिंह, कुंवर अरुण प्रताप सिंह, कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, कमल वर्मा कल्लू, प्रधान रमेश रावत, मजहर अब्बास, प्रधान मनोज रावत एडवोकेट, डिंपल दत्ता, शर्मिला रावत, ज्ञानेश पांडे, अतुल कुमार रावत राजवंशी, जय प्रकाश रावत अन्य लोग उपस्थित रहे।
सादर,
के के रघुवंशी
मीडिया प्रभारी
आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार,,,,,,,,,,,,,, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल,,,,,,,,,,,,,,,,,**नबी अहमद* *