*कुसमी जनपद की पंचायतों में बिना ग्राम सभा की बैठक के ही बन रहे हैं प्रस्ताव जल्द उप सरपंच संघ करेगा खुलासा।*

*कुसमी जनपद की पंचायतों में बिना ग्राम सभा की बैठक के ही बन रहे हैं प्रस्ताव जल्द उप सरपंच संघ करेगा खुलासा।*

अमित श्रीवास्तव कुसमी

सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अक्सर कुछ न कुछ मुद्दो के लेकर सुर्खियों में बना रहता है,इस बार एक फिर मामला निकल कर सामने आया है।बतादे उपसरपंच भगवार विमल जयसवाल,कुसमी उपसरपंच वंश गोपाल सिंह एवं मेडरा उपसरपंच रवेन्द्र यादव सहित अन्य उपसरपंच एकजुट होकर मीडिया से बातचीत करते हुए बनाय दिया है कि उप सरपंच संघ की बैठक की गई थी जिसमें कई पंचायतों के उपसरपंच ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा बैठक किए बिना पंचायत पदाधिकारी प्रस्ताव बना रहे हैं एवं पंचायत से राशि आहरित कर रहे है।इसकी जानकरी पंच तक को नहीं दी जाती है।
और एजेण्डा वनाकर सूचना नही दिया जाता पदाधिकारी घर वैठे प्रस्ताव तैयार कर रहे है।ऐसी कई पंचायतो से शिकायते मिल रही है।जिसमे बताया गया कि बिना ग्रामसभा बैठक के ही पंचायत पदाधिकारी प्रस्ताव तैयार करके राशि आहरित कर रहे है।मामले पर उपसरपंच संघ के द्वारा इस बात का जल्द खुलाशा करने की बात कही गई है।
मामले में उपसरपंचों के द्वारा यह भी बताया गया कि मामले की शिकायत कुसमी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी के पास लिखित तौर पर शिकायत की जाएगी एवं ऐसी पंचायतें जो बिना ग्रामसभा के ही प्रस्ताव बना रहे हैं और राशि आहरित कर रहे हैं ऐसी पंचायतों के जिम्मेदारों के खिलाफ उप सरपंच संघ एफआईआर कराने की मांग भी करेगा।

Related posts

Leave a Comment