*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
बहराइच से बड़ी खबर
थाना मटेरा के नेजाभार पुल के पास बाग में हरे पेड़
पर ठेकेदार दिनेश पांडे के द्वारा हरे शीशम के पेड़ों को काटा जा रहा था संवाददाता लडडन ने
द्वारा पूछने पर बताया कि मेरे पास तीन पेड की परमिट है लेकिन यहां 9 पेड़ काटा गया है
लेकिन वन विभाग की मिलीभगत से हरे शीसम पेड़ों की कटाई हो रही थी
वन विभाग को सूचना देने के बाद के
कई घंटो बीत जाने के बाद भी 1 भाग से कोई भी वह मौके पर नहीं पहुंचा इससे यह प्रतीत होता है कि वन विभाग से मिलीभगत कर करके सारे से संपन्न कराया जा रहा था ठेकेदार दिनेश पांडे कह रहा था कि ऊपर से नीचे तक सब को पैसा देकर , काटा जा रहा है अब देखना यह है कि जहां एक तरफ सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि एक बीच 10 पुत्र समान यह नारा कहां तक जो है सीमित रहता है और अधिकारियों को संज्ञान में आने के बाद इसमें क्या कार्यवाही की जाती है अधिकारी है मोहन
*रिपोर्ट उदल कुमार बहराइच इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़*