गरीब महिला के सहन दरवाजे के सामने जबरन रास्ता मांग रहे दबंगों के विरुद्ध ग्रामीणों का फूटा गुस्सा सैकड़ों की संख्या में किया प्रदर्शन

गरीब महिला के सहन दरवाजे के सामने जबरन रास्ता मांग रहे दबंगों के विरुद्ध ग्रामीणों का फूटा गुस्सा सैकड़ों की संख्या में किया प्रदर्शन

रंजीत तिवारी

गोंडा जिले में दबंगों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है यह एक दूसरे के जमीनों पर हावी बने हुए हैं कब किसका जमीन कब्जा कर लें यह किसी को पता नहीं है इसी तरह एक और मामला जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत सर कांड ग्राम पंचायत से उभर कर आया है आरोप है यहां की रहने वाली गरीब महिला हदीसुन निशा पत्नी हसीम उल्ला जिसका बीते दिनों गांव के ही कुछ दबंगों ने जमकर पिटाई की थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई सहित उसका एक हाथ भी टूट गया था बावजूद यह सब करने के बाद भी दबंगों का मन नहीं भरा गांव निवासी मोहम्मद हारुन मोहम्मद युनिस मोहम्मद शकील रफी कैसर जहां गुलफाम सहित दर्जनों लोग अब इस गरीब महिला के दीवाल को नहीं उठने देते जबकि यह महिला अपने ही जमीन में दीवाल को उठा रही है आरोप है कि इन लोगों की दबंगई इस कदर हो गई है कि यह लोग इस गरीब महिला के सहन दरवाजे से रास्ता मांग रहे हैं जबकि इन लोगों का रास्ता दूसरी ओर स्थित है और उस पर खड़ंजा भी लगा हुआ है वही महिला के साथ हो रहे इस अत्याचार से अभी तक तो सिर्फ गांव में चर्चाएं हो रही थी परंतु अब गांव के करीब सैकड़ों लोग इस महिला के समर्थन में उतर आए हैं
मुस्ताक भग्गू लाल तिवारी राम मूरत राम कुमार गौतम रामसेवक सैनी पुनीत आज्ञाराम यादव विजय शुक्ला चेते कनौजिया अतवारी गुप्ता रामजीयावन मोरिया जाकिर अली समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और कहा की इस महिला की इन लोगों ने पहले पिटाई की और अब इसके सहन दरवाजे से जबरन रास्ते की मांग कर रहे हैं धमकियां देने के साथ इसकी दीवाल भी नहीं उठने देते जो हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे वही इस संबंध में जब हल्का लेखपाल संजय कुमार पांडे से संपर्क करना चाहा तो नहीं हो पाया नेटवर्क क्षेत्र कवरेज एरिया से बाहर बता रहा था अब देखना यह होगा कि हमारे जिले के ईमानदार और तेजतर्रार जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार इन दबंगों पर कारवाही करते हैं या इन दबंगों को दूसरी घटना को करने के लिए छोड़ देते हैं यह तो आने वाला समय ही बयां करेगा

Related posts

Leave a Comment