नगर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े चोरी करने के दो आरोपी चोरी की गई दो मोटरसाइकिल बरामद भेजा जेल

नगर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े चोरी करने के दो आरोपी चोरी की गई दो मोटरसाइकिल बरामद भेजा जेल

रंजीत तिवारी

गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में चोरो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 29,12,2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मु0अ0सं0-318/22 व 974/22, धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित 02 मोटरसाइकिल चोर- 01.आजाद खान 02. अंकित सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 02 अदद मोटरसाइकिल क्रमशः UP 43AK6579 व UP45AF3158 व एक अदद चाभी का गुच्छा बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों ने थाना को0नगर क्षेत्र के अन्तर्गत मोटरसाकिल चोरी किये थे जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत था। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. आजाद खान पुत्र अब्दुल वहाब निवासी बेलसर थाना तरबगंज जनपद -गोंडा ।
02. अंकित सिंह पुत्र स्व0 शिव प्रसाद सिंह निवासी पुरे मैका पकवान गांव आदमपुर थाना उमर बेगमगंज गोंडा ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 318/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोंण्डा।
2. मु0अ0सं0 974/ 22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोंण्डा ।
बरामदगी
01- 02 अदद मोटरसाइकिल क्रमशः UP 43AK6579 व UP45AF3158 चोरी का बरामद
02. एक अदद चाभी का गुच्छा बरामद।
गिरफ्तारकर्ता टीम
उ0नि0 रामअशीष मौर्या मय टीम।

Related posts

Leave a Comment