जहंगिरवा रेलवे क्रासिंग पर हुई दो वाहन दुर्घटना
घने कोहरे के कारण ट्रेलर से टकराया ट्रक,ट्रेलर क्षतिग्रस्त
कर्नलगंज,गोण्डा। घने कोहरे और शीत लहर की वजह से एक ट्रेलर से ट्रक टकरा गया जिसमें ट्रेलर क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना गोंडा – लखनऊ राजमार्ग स्थित जहंगिरवा रेलवे क्रासिंग पर उस वक्त हुई जब कोहरे में अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर और ट्रक आपस में टकरा गए जिससे ट्रेलर क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत इतनी थी कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि बीती रात्रि में ही एक रोडवेज और कार में टक्कर हो गई लेकिन किसी का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।