लखनऊ* के एलडीए में शिकायत करने पहुंचे शिकायर्ता पर बिगड़े उपाध्यक्ष ,अपर सचिव*
*लगभग सवा एक बजे जब अशोक भार्गव अपनी एक स्कूल के खिलाफ व अन्य के 8 शिकायत लेकर एलडीए पहुंचे उस वक्त मंडलायुक्त व जिला अधिकारी जा चुके थे*
*प्रार्थना पत्र देखते ही उपाध्यक्ष व अपर सचिव शिकायत को गलत बताते हुए अशोक भार्गव से अभ्रदता करने लगे*
*मौका पाकर अशोक भाग कर बाहर आकर 112 पर शिकायत की उसके उपरान्त मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है*
*मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत पर जांच हुई शुरु*
अशोक भागर्व ने हमारे संवाददाता से बताया आज एलड़ीए में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया था मै भी विभिन्न समस्याओं की आठ आवेदन लेकर गया था उस समय लगभग सवा एक बजें थे मंडलाआयुक्त व जिलाधिकारी जा चुके थे । जब मैने उपाध्यक्ष के समक्ष रखा तो वह व सचिव मुझ से अभ्रदता करते हुए कहाँ कि तुम सिटी मान्टेसरी स्कूल के जगदीश गाँधी व सुनील आटों सेल्स के सुनील कालरा सही है मैं तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही कर देगे । उनके पास मानचित्र पास है। अशोक भागर्व का कहना है कि मुझे एलडीए ने खुद लिखकर दिया है कि दोनों के पास नाक्सा पास नही है जिसकी कापी मेरे पास है।………….. इंडिया एक्सप्रेस,,, चैनल,,news,,,,,, ब्यूरो चीफ,,,,,,,,,,,,,नबी अहमद,,, मोहित राठौर ,,, की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,