सरयू नदी के अस्तित्व को बचाने एवं स्वच्छ रखने के लिए की गई गोष्ठी
तहसील कर्नलगंज के अन्तर्गत मलौना घाट से भौरीगंज घाट तक होगी साफ सफाई व किया जायेगा वृक्षारोपण
कर्नलगंज, गोण्डा । रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार गोण्डा के कार्यकर्ताओं ने कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलौना में सार्वजनिक रूप से वृहद गोष्ठी की। जिसमें मलौना घाट से लेकर भौरीगंज घाट के दोनों ओर तट पर बसे गावों में नदियों के संवर्धन संबंधी जानकारी व उन गांवों में सामूहिक गायत्री मंत्र व ध्यान साधना से उनके मानसिक विकास कर उनको रोग मुक्त रखने का संकल्प लेने को जिला संयोजक ठाकुर प्रसाद तिवारी जी ने कहा। इसी क्रम में बाल गोपाल वैश्य जी ने इस कार्यक्रम का विशेष नेतृत्व करने के लिये तहसील संयोजक के रूप में मुन्नालाल तिवारी जी को आगे आने के लिये निवेदन किया,जिसको श्री तिवारी जी ने सहर्ष स्वीकार किया। जनपद के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामतेज मिश्र ने उपस्थित ग्रामीणों को नदी में कूड़ा ना फेंकने का निवेदन करते हुए इससे होने वाले नुकसान को विस्तार से बताया। ब्लॉक संयोजक सुशीला सिंह ने इस घाट के किनारे किनारे बसे सभी गांवों में बहनों को स्वालम्बन से जोड़ने की बात कही। योगाचार्य आदर्श मिश्र ने इन सभी गांवों में योग शिविर के माध्यम से युवाओं व बच्चों को शारीरिक लाभ पहुंचाने के लिये कहा। गोण्डा नेचुरल्स के अमित पांडेय जी ने इन सभी गांवों में कैम्प लगाकर जैविक खेती के माध्यम से होने वाले लाभ के बारे में बताने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मलौना पांडेय जी,वरिष्ठ कार्यकर्ता, सुनील जायसवाल, अभिषेक सिंह,पारसनाथ तिवारी, इंद्रमणि तिवारी, जितेंद्र सिंह, अजय दीक्षित ने अपना पूरा समय व सहयोग देने के लिये कहा।