ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम के आदेश के बावजूद भी 9:00 बजे के टाइम में खुल रहे स्कूल इतनी ठंड में बच्चे जा रहे हैं स्कूल ज्यादातर स्कूलों की यही व्यवस्था
तहसील रिपोर्टर
यज्ञ राज मौर्य
धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत ज्यादातर स्कूल 9:00 बजे की ही टाइम में खुल रहे हैं डीएम के आदेश के नियम अनुसार कोई भी स्कूल संचालित नहीं किए जाते हैं ना ही उनकी कोई टाइमली मानी जाती है और ना ही कोई आदेश अपने स्कूल में लागू करते हैं देखना यह की स्कूल में प्राइवेट अपने मनमाने ढंग से चलाते हैं यह सरकार के नियमावली के अनुसार चलाए जाते हैं जब बच्चे स्कूल को 9:00 बज के 2 मिनट पर देखे गए तो उनका वीडियो बनाकर प्रशासन को जानकारी देने का काम किया गया देखना अब यह होगा की शिक्षा विभाग इन स्कूलों को क्या करता और उनकी प्रशासन से क्या जांच की जाती डीएम के आदेश से ठंडक में बच्चों को बचाने और उनके समय को ध्यान में रखते हुए आदेश दिया था लेकिन कोई भी प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी ढंग से चलाने में व्यस्त हैं शिक्षा विभाग में कई प्रकार की समस्या देखने को मिलते हैं