गांव की गलियों में दब रही छात्र-छात्राओं की कला
गांव के विद्यालयों में दिखता है बच्चों का हुनर
बहराइच । एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा था जिसमें एक छात्रा एक देशभक्ति गीत गाती नजर आ रही हैं जिस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए C.M.D न्यूज़ संवाददाता वा B भारत न्यूज़ रिपोर्टर रामेश्वर सिंह भदोरिया पूरी टीम सहित उसके घर पहुंचे और पूरी जानकारी प्राप्त की जिसमें पता चला कि यह वीडियो बहराइच जनपद के विकासखंड महसी क्षेत्र के ग्राम सभा अंगरौरा दुबहा का है जहां पर डॉक्टर केशव राम की पुत्री है जिसका पूजा भारती नाम है जिसका वीडियो वायरल हुआ जो कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया बहराइच में पढ़ाई करती हैं और 26 जनवरी 15 अगस्त आदि जैसे शुभ अवसर पर कई सारी गीत भी गाती है एक देहात क्षेत्र के होने की वजह से छात्र-छात्राओं व लोगों का हुनर लोगों तक नहीं पहुंच पाता है जिससे लोगों की कला गांव की गलियों में दबकर रह जाती है चलिए आपको सुनाते हैं पूजा भारती की देशभक्ति गीत, संविधान गीत व अन्य कई गीत जबकि पूजा भारती की बड़ी बहन सावित्री इंडियन ने बताया की मैं देर से बहुत प्रेम करती हूं इसलिए मैंने अपने नाम के पीछे टाइटल इंडियन लगाया है और मैं अपना नाम सावित्री इंडियन लिखती हूं मैं भी एक छोटा सा कि आप सब तक पहुंचाना चाहती हूं चैनल के माध्यम से आप सुने और प्यार व आशीष बनाए रखें