भीषण ठण्ड में खुले आसमान के नीचे सोते मिले लोग
मुख्यमंत्री के निर्दश की उड़ रही खिल्ली
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए गरीबों ,निराश्रितों व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था के निर्दश दिए थे।
बीती रात टीम द्धारा रात्रि में मेडिकल कालेज से चारबाग रेलवे स्टेशन तक दौरा किया गया तो देखा कि मेडिकल कालेज चौराहा,ट्रामा सेन्टर रैन बसैरा के बाहर,चारबाग कार स्ट्रैण्ड के पास गोला गोकरण नाथ .लखीमपुर खीरी से आये 35 लोग लगभग सोते मिले। दूर दूर तक सरकारी सुविधा दिखाई नही दी न ही लोगों को रैन बसैरा तक पहुंचने वाली टीम दिखाई दी।