योग के साथ विभिन्न गतिविधियों पर दे रहे हैं संदेश- योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति

योग के साथ विभिन्न गतिविधियों पर दे रहे हैं संदेश- योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति
पिछले तीन माह से गोरखपुर जनपद के महंत दिग्विजय नाथ पार्क व बल्लभ पंत पार्क में सुबह 4 बजे से ही लोगों को योग के संदेश देकर उन्हें योगाभ्यास करा रहे हैं योगाभ्यास के साथ विभिन्न गतिविधियां जैसे योग प्राणायाम, षष्टकर्म, एरोबिक्स योगा, म्यूजिकल थेरेपी, क्लैपिंग थेरेपी, एक्यूप्रेशर थेरेपी, लाफिंग- विपिंग थेरेपी के साथ अन्य अभ्यास कराकर तनाव में रह रहे लोगों को बदलने का कार्य कर रहे हैं। लाफिंग व विपिंग थेरेपी से सारे रोम छिद्र खुल जाते हैं और नाड़ी भी कार्य करने लगती है।
योग शिविर में उपस्थित सभी साधकों के साथ मिलकर गुरु गोरखनाथ द्वारा दिए गए नाथ संदेश को भी एक दूसरे तक प्रेषित करा रहे हैं और उन्हें भी रोगों से मुक्त करा रहे हैं ।
योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति जी के साथ बनारस से आयी डीएलडब्लू कैंपस के योग प्रशिक्षिका सरोज जी भी अपने मधुर संगीत के माध्यम से भी सभी को मंत्र मुग्ध कर उनके जीवन में हो रहे तनाव को कम करने का कार्य कर रही है और इस फिटनेस संदेश को गोरखपुर के साथ साथ बनारस, आजमगढ़, इलाहाबाद, गोंडा व अन्य जिलों में भी पहुंचाने का कार्य कर रही है ।
योग कक्षा में उपस्थित विभिन्न पुरुषों महिलाओं को 7 से 10 दिनों में कमर दर्द, घुटना दर्द, सिरदर्द ,मोटापा गैस कब्ज इत्यादि रोगों से छुटकारा पा रही है।
योगाचार्य जी का कहना है कि आइये हम सभी मिलकर भारत और विश्व को निरोग तथा शांतिपूर्ण बनाएं और स्वयं में योग को पिरो कर दूसरे के अंदर पिरोने का कार्य करें ।
योग कक्षा में तारा जी, सुनीता जी, रूबी जी, रागनी जी, किरण जी, इंदु जी, रानी जी, व्यास जी, कृष्णा जी, एसके शाह जी तथा योग आयुर्वेद नारी सशक्तिकरण अभियान के महिला जिला सचिव गीतांजलि चौरसिया जी व प्रेरक वक्ता सिमरन सिंह इत्यादि 60 से अधिक संख्या में लोग सुबह 4 बजे से ब्रह्ममुहूर्त में सम्मिलित होकर अपने रोगों को ठीक कर रहे।

Related posts

Leave a Comment