नगर निकाय चुनाव को लेकर अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी कोतवाली मनकापुर पुलिस ने एक को किया जिला बदर

नगर निकाय चुनाव को लेकर अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी कोतवाली मनकापुर पुलिस ने एक को किया जिला बदर

रंजीत तिवारी

गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टीगत अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर इनके विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
इसी निर्देश के क्रम में दिनांक 22,12,2022 को थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस ने ऐसे ही एक असामाजिक तत्व सुमित सिंह पुत्र रमेश कुमार सिंह निवासी ग्राम दिलीप पुरवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को गुंडा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर घोषित कराकर डुग डुगी पिटवाकर मुनादी कराते हुए जनपद की सीमा से बाहर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा ऐसे ही अन्य असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर इनके विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही करते हुए जिलाबदर कराने की प्रक्रिया जारी है।

Related posts

Leave a Comment