अवैध दर्जनों मेडिकल स्टोर क्लीनिक नर्सिंग होम बेधड़क है संचालित
बहराइच जनपद के फखरपुर क्षेत्र के वजीरगंज बाजार में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक व मेडिकल स्टोर कर रहे हैं लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ 1या 2 नहीं मार्केट के अंदर 2 दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित है जिला प्रशासन आखिर क्यों है खामोश क्यों नहीं करता किसी पर कार्यवाही। खामोशी जाहिर करती है।
मार्केट के अंदर अवैध रूप से संचालित मेडिकल नर्सिंग होम व प्राइवेट क्लीनिक पर जिला प्रशासन आखिर क्यों है मेहरबान। शिकायत के बाद भी नहीं होती कोई कार्यवाही। और अगर ऐसा नहीं है तो जांच कराई जाए फर्जी मेडिकल स्टोर व क्लीनिक की भरमार है। किस के साए में फल फूल रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर और मेडिकल स्टोर। आखिर कब होगी जांच और कब की जाएगी इन पर कार्यवाही