लखीमपुर खीरी :गन्ने के खेत मे गोवंश के अवशेष मिलने का मामला,,एडीजी जोन लख़नऊ ब्रज भूषण ने मामले को जल्द अनावरण करने के लिए निर्देश,, एडीजी ने कहा जो इस घटना में संलिप्त लोग जो करने वाले और कराने वाले उन सबकी गिरफ्तारी की जाएगी,, उनके खिलाफ बहुत ही स्ट्रांग एक्शन गैंगस्टर एक्ट के तहत लिया जाएगा, अपराध से अर्जित की गई संपत्ति जप्त की जाएगी।
थाना खीरी का निरीक्षण करने पहुँचे थे एडीजी।
@shahnawazgauri