ब्रेकिंग न्यूज़
बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान तरह तरह की व्यवस्था करते हैं लेकिन बंदर फसल को झट से नष्ट कर देते
तहसील रिपोर्टर
यज्ञराज मौर्य
धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड धौराहरा के ग्राम पंचायत अदलिश पुर के ग्राम नौरंगपुर और ग्राम सभा रुद्रपुर सालिम मैं बंदरों का इतना आतंक बढ़ गया है कि जिससे ग्रामीण परेशान एक तरफ जानवरों से प्रशासन दूसरी तरफ बंदरों से नहीं मिल पा रही राहत किसान भाई बंदरों को भगाने के लिए कई प्रकार के प्रयास करते हैं लेकिन बंदर सारी फसल को झट से नष्ट करके खा जाते हैं गेहूं हो गन्ना आलू आज फसलों को नष्ट कर जाते हैं किसान अन्नदाता की सरकार से अपील है की इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने की कृपा करें आवारा जानवरों से छुटकारा यह गौशाला व्यवस्था करके सुरक्षित कराएं जिससे अन्नदाता को फसल बचाने मैं सहयोग प्रदान करें