उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर से राजसभा सांसद मिथिलेश कुमार आज शाहजहांपुर पहुंचे। जहां वो सांसद खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ कबड्डी भी खेली उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान से राहुल गांधी के पूर्वजों का पुराना रिश्ता है इसलिए राहुल का चीन और पाकिस्तान से प्रेम नजर आ रहा है। सांसद खेल कार्यक्रम का आयोजन तिलहर के एक मैदान में किया गया जहां ग्रामीण क्षेत्रों से अलग-अलग खेलों के प्रतिभागी लड़के और लड़कियां शामिल हुई। इस दौरान राज सभा सांसद मिथिलेश कुमार ने बच्चों के साथ कबड्डी भी खेली। वहीं राज्यसभा सांसद ने कहा कि जिले की हर तहसील में जल्द ही खेल मैदान स्थापित किए जाएंगे जहां से खेलकूद की अलग-अलग प्रतिभाएं बाहर निकलेंगी। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए राजसभा सांसद मिथिलेश कुमार में ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पूर्वजों का चीन और पाकिस्तान से गहरा रिश्ता है जिसकी वजह से उनका पाकिस्तान और चीन का प्रेम झलक रहा है। उन्होंने तवांग क्षेत्र में हुई भारत और चीन सैनिकों की झड़प के बाद चीनी सैनिकों को खदेड़ने पर भारतीय सेना की जमकर तारीफ भी की
श
वाइट – मिथिलेश कुमार राज्यसभा सांसद. जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर। इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़