सोशल मीडिया के लाभ व हानि के विषय में छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

सोशल मीडिया के लाभ व हानि के विषय में छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

बहसूमा। श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज बहसूमा में शुक्रवार को सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लाभ व हानि विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई हुई। विद्यालय प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर कालेज में होती रहनी चाहिए। इससे बच्चों के शैक्षिक तथा बौद्धिक विकास में उन्नति होती है। छात्राओं के बीच यह प्रतियोगिता बहुत ही शानदार रही। विद्यालय प्रधानाचार्या भावना चौधरी ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी और भविष्य में ऐसी ही अनेक प्रतियोगिताएं कराते रहने का आश्वासन दिया। विद्यालय में छात्राओं ने सोशल मीडिया के लाभ तथा हानि के विषय में छात्राओं द्वारा गूगल, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट आदि के रूप में छात्राओं ने पात्र बनकर नाटक के माध्यम से सोशल मीडिया के लाभ तथा हानि बताई। भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की कक्षा आठ की छात्रा आराध्या ने प्रथम स्थान, कक्षा 6 की वंशिका ने द्वितीय स्थान तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 की छात्रा राहिल ने प्रथम तथा प्राची ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी, रीता मित्तल, पूजा गुप्ता, कुमारी पूजा, कुमारी रूपा, कमलेश, कुमारी निकिता, कुमारी शैली लांबा, अमित, कुमारी स्नेहा, कुमारी मानसी, कुमारी मल्लिका, कुमारी नरगिस आदि अध्यापक व अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।

Related posts

Leave a Comment