, *ब्रेकिंग न्यूज रिसिया मोड*

, *ब्रेकिंग न्यूज रिसिया मोड*

 

*जनपद बहराइच के थाना रिसिया के अंतर्गत रिसिया मोड चौराहा के हसन हॉस्पिटल से बड़ी खबर*

 

*जनपद बहराइच के रिसिया मोड़ के हसन हॉस्पिटल में आज दिनांक 10/ 6/2022 को महा रक्तदान शिविर का आयोजन डॉक्टर मोहम्मद मारूफ साहब के द्वारा किया गया* ।

 

जनपद बहराइच के रिसिया मोड चौराहा के पेट्रोल पंप के बगल में आज दिनांक 10/6/ 2022 को डॉक्टर मोहम्मद मारूफ साहब और डॉक्टर राजू साहब एवं डॉक्टर योगेंद्र कुमार साहब व इन महान डॉक्टरों के द्वारा हसन हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन करवाया गया जो की सबसे बड़ी बात यह है कि रिसिया मोड़ क्षेत्र में ब्लड बैंक बनने से जनता में अपार खुशी देखी गई है जो कि बताते चलें की मीडिया के द्वारा जनता से पूछताछ करने पर जनता ने बताया कि हमारे क्षेत्र में डॉक्टर मोहम्मद मारूफ साहब ने ऐसा सराहनीय कार्य किया है जो की अति सराहनीय है जिससे क्षेत्रवासियों को अपार खुशी है और इसी मौके पर जावेद पुत्र लतीफ बेग मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल लतीफ संसाक गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता कुमार प्रथम पुत्र बिरजू गुप्ता उत्पल त्रिपाठी पुत्र डॉ आशुतोष त्रिपाठी शादाब आलम पुत्र मोहम्मद नसीम पंकज कुमार पुत्र राम इच्छा वली रामकरन पुत्र अनवर खान रहीस खान पुत्र मोहम्मद इदरीश खान फराज खान पुत्र मंसूर खान तलहा खान पुत्र मोहम्मद अनवर इन लोगों ने शिविर में पहुंचकर ब्लड डोनेशन में बढ़ चढ़कर भाग लिया जो कि इसी मौके पर हसन हॉस्पिटल में आज तमाम लोग ब्लड डोनेशन करवाने के लिए मौजूद रहे और सभी जनपद वासियों व क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि अपना अपना ब्लड डोनेशन करवाना हो तो हसन हॉस्पिटल रिसिया मोड पहुंचकर करवा सकते हैं सौजन्य से डॉक्टर मोहम्मद मारूफ साहब बी यू एम एस फिजिशियन एंड सार्जन।

 

*संपर्क सूत्र*

*मोबाइल नंबर 9839374918*

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment