रंगदारी ना देने पर युवक पर जानलेवा हमला, पीड़ित पहुंचा कप्तान दरबार
आजमगढ़ थाना बरदह से आ रही है बड़ी खबर ग्राम बंधवा निवासी रामदुलार पुत्र सुमिरन, सन्दीप पुत्र मुन्नीलाल ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने बताया कि 09,12,2022 को समय लगभग 7 बजे शाम को रंगदारी न देने की वजह से पड़ोस के ही मनोज,नीरज,सुभम, पुत्रगण पंचदेव व रामचंद्र, रामु, राजेश पुत्र जयकिशुन अभिषेक पुत्र साहेब लाल जो काफी गोलबंद, मनबढ़ व दबंग किस्म के व्यक्ति है रामदुलार ने यह भी बताया कि लाठी डंडे से बुरी तरह मारे पिटे है और दहसत फैलाने की वजह से कट्टा से फायर भी किये और कहे कि यदि शिकायत किया तो जान से भी मार दिए जाओगे यहाँ तक कि उनके प्रभाव में थाना अध्यक्ष बरदह ने पीड़ित का मेडिकल भी नही करवाया है इतना ही नही थाने से भगा भी दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया की यह लोग छिनैती भी करते हैं जो चाहते हैं कर लेते हैं कोई कुछ कर नही पाता है माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुवे कट्टा लहराते चले गए पीड़ित किसी तरह इलाज करवाने के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है देखना यह है कि पीड़ित को कहा तक न्याय मिलता है।
आजमगढ़ से जितेंद्र मौर्य की रिपोर्ट