लावारिस घूम रहे मूकबधिर व्यक्ति की सूचना पुलिस को देना एक व्यक्ति को पड़ा भारी

लावारिस घूम रहे मूकबधिर व्यक्ति की सूचना पुलिस को देना एक व्यक्ति को पड़ा भारी

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील अन्तर्गत थाना परसपुर क्षेत्र में लावारिस घूम रहे मूकबधिर व्यक्ति की सूचना पुलिस को देना एक व्यक्ति को भारी पड़ रहा है। पुलिस उसे थाने ले जाने के बजाय उसी के सुपुर्द करके चली गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मामला परसपुर थाना अन्तर्गत ग्राम भौरीगंज से जुड़ा है। यहां के निवासी मोहम्मद उमर ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब 12 बजे वह गांव में ही पंचर बनाने गया था। जहां उसे एक मूक-बधिर व्यक्ति लावारिस हालत में घूमता हुआ मिला। उसने डायल 112 पर इसकी सूचना देकर लावारिस व्यक्ति को उसके घर पहुँचाने की बात कही। उसके सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने थाने को सूचित करके मूक बधिर व्यक्ति को मोहम्मद उमर के हवाले करके चलते बने। इस संबंध में मो० उमर ने बताया कि डायल 112 की पुलिस ने यह कहते हुये व्यक्ति को अपने पास रखने को कहा है कि उसके घर सूचना दिया जा चुका है। घर वाले आकर उसे ले जाएंगे। वहीं डायल 112 के वाहन प्रभारी ने बताया कि इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गई थी,उन्होंने खीरी पुलिस को सूचित करके उसके परिजनों को भेजने की बात कही है ।

Related posts

Leave a Comment