ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़

खमरिया पुलिस चौकी प्रभारी ने पेश की। ईमानदारी की मिसाल बढ़ाया पुलिस का मान

तहसील रिपोर्टर

 

यज्ञराज मौर्य

 

धौराहरा क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी प्रभारी ने पेश की इमानदारी की मिसाल बढ़ाया खीरी पुलिस का मान सड़क हादसे में मृतक रामू नाग की बाइक से बरामद 200000 3000 400 रुपए मृतक की पत्नी को सौंपा खमरिया खीरी जहां पुलिस की कार्यशैली को लेकर अक्सर पुलिस का कर्मियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं वहीं पर कुछ पुलिस अधिकारी ऐसे भी होते हैं जिन्होंने अपनी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा से से मिसाल कायम की है हम बात कर रहे हैं वर्तमान समय में जनपद लखीमपुर खीरी में तैनात पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सुमन वह थाना ईसानगर। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चौकी खमरिया प्रभारी शिवाजी दुबे जिन्होंने अपनी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा से क्षेत्र के जनपद में नहीं बल्कि पूरी यूपी में पुलिस का हमेशा मान बढ़ाया है ईमानदार पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सुमन के कुशल निर्देशन में हमेशा ईमानदारी से कार्य करने वाले खमरिया चौकी प्रभारी ने 8 दिसंबर को पीलीभीत बस्ती हाईवे पर खनिया पुर निकट सड़क हादसे में मटक रामू नाग भाई की डिग्गी से बरामद हुए 20 34 0 0 रुपए जब मृतक की पत्नी को बुलाकर सोवेतो वहां पर मौजूद लोग हस्त प्रभा रह गए खमरिया चौकी प्रभारी शिवाजी दुबे वह उनकी पुलिस टीम की जमकर सराहना की बातें चल रही हैं पुलिस अधीक्षक

Related posts

Leave a Comment