खबर गोंडा से भीखी राम बरसाती लाल इंटर कॉलेज करछूलिया बेड़ा चौबे बालपुर मे वार्षिक उत्सव मनाया गया बड़े धूमधाम से बच्चों ने मनमोहक नृत्य नाटक प्रस्तुति किया विद्यालय के प्रबंधक पलटू राम वर्तमान विधायक बलरामपुर सदर से उन्होंने विद्यालय में आए हुए अतिथियों को बुकेज और वस्त्र भेंट किया मीडिया से बात करते हुए कहा की यह काफी पिछड़ा क्षेत्र था जहां पर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए या तो बालपुर जाना पड़ता था या करनैलगंज जाना पड़ता था गोंडा मुख्यालय जाना पड़ता था दूरी के कारण बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते थे यह इंटर कॉलेज हमने 2011 मे बनवाया और आज बच्चों को शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ता है इंटरमीडिएट तक बच्चे बच्चियां सुविधाजनक प्रशिक्षण ले रहे हैं वही आज वार्षिक उत्सव पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम किया गया है कार्यक्रम मुख अतिथि रहे अवधेश सिंह उर्फ मंजू MLC, भाजपा के जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बम बम, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, डॉ शारदा पांडे,राणा प्रताप सिंह, विनोद यादव, प्रधानाचार्य रामदेव सोनकर, राजेश रायचंदानी, राजेश तिवारी, कार्यक्रम का संचालक दिनेश पांडे, SCPM दीपक गुप्ता, गौरव जयसवाल आदि मौजूद रहे ।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...