पाल मेडिकल स्टोर सीज
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा थाना अंतर्गत ककराही सरकारी अस्पताल के सामने पाल मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों का आरोप है कि आज सुबह7बजे के लगभग मनोज भारती उम्र 28वर्ष निवासी गौरी निस्फ ककराही का तबियत खराब होने पर पाल मेडिकल स्टोर में लाया गया जहां पर डॉक्टर गिरजा पाल के द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगया गया इंजेक्शन लगते ही उसकी हालत और गंभीर होने लगा जिससे तुरन्त ककराही सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जिसको ककराही सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया रास्ते में हिन्दुआरी के पास मरीज ने दम तोड़ दिया जिससे मरीज के परिजनों ने ककराही स्थित पाल मेडिकल स्टोर के सामने शव को रख कर हंगामा करने लगे हंगामा करते देख डॉक्टर गिरजा पाल मेडिकल बन्द कर फरार हो गये परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग कर रहे थे मौके पर करमा थाना पुलिस और रोवर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस आने पर परिजनों द्वारा शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया और आगे की कार्यवाही सुर कर दिया गया