कानपुर

कानपुर

बहुचर्चित रोनिल हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा

36 दिन बाद पुलिस ने व्हाट्सएप चैट के जरिये किया खुलासा

बेंगलुरु से आये साइबर एक्सपर्ट ने खुलासे में निभाई अहम भूमिका

लव ट्रेंगल के चलते हुई थी रोनिल की हत्या

एंकर—कानपुर के बहुचर्चित रोनिल हत्याकांड का 36 दिन बाद कमिश्नरेट पुलिस ने खुलासा कर दिया है,,,लव ट्रेंगल के चलते रोनिल की हत्या का खुलासा किया गया है,,इस खुलासे में बैंगलुरु से आये साइबर एक्सपर्ट ने अपनी अहम भूमिका निभाई है,,,पुलिस के मुताबिक रोनिल के साथ पढ़ने वाली एक लड़की के प्रेमी विकास ने रोनिल को जंगल मे बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई,

वीओ—आपको बता दे कि चकेरी थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय सरकार का बेटा रोनिल सरकार श्याम नगर के वीरेंद्र स्वरूप इंटर कॉलेज में पढ़ता था,,,बीती 30 अक्टूबर को रोनिल स्कूल के बाद जब घर नही आया तो परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू कर दिया,,,लेकिन रोनिल का कही कोई पता नही चल पाया,,वही दूसरे दिन उसका शव भगवंत टटिया के किनारे झाड़ियों में मिला,जिसके बाद से पुलिस लगातार हत्या का खुलासा करने के लिए प्रयास कर रही थी वही मृतक रोनिल के परिजन सरकार से लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे,,हत्याकांड को लेकर कानपुर से सपा विधायकों द्वारा विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया गया जिसमें बाद लव ट्रेंगल के चलते पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया,,, आपको बता दे कि रोनिल हत्याकाण्ड में बेंगुलुरू से आई साइबर एक्सपर्ट की टीम ने खुलासे में अहम भूमिका निभाते हुए हत्याकाण्ड में गिरफ्तार विकास यादव और उसकी प्रेमिका के व्हाट्सएप चैट को रिकवर करने के बाद पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर पाई है,,, वही जब पुलिस ने विकास से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल की है,,,,,पूछताछ में सामने निकल कर आया कि लड़की के प्रेमी विकास को शक था कि रोनिल का उसकी प्रेमिका के साथ अफेयर चल रहा है जिसको लेकर प्रेमिका ने विकास को समझाया था कि रोनिल उसको अपनी बहन मानता है उसके बाद भी विकास ने रोनिल को जंगल मे बुलाकर उसकी हत्या कर दी,,,वही खुलासे के दौरान रोनिल के पिता संजय सरकार ने पकड़े गए हत्यारो को फाँसी की सजा दिए जाने की मांग की है,,

बाइट— बीपी जोगदंड (कानपुर सीपी)
बाइट– आनंद प्रकाश तिवारी (जेसीपी)
बाइट– संजय सरकार (रोनिल के पिता)

Related posts

Leave a Comment