आज लक्ष्मणपुरी(लखनऊ) के झलेलाल वाटिका में आयोजित मां सर्वदानवघातिनी चराचर जगत की अधिष्ठात्री महामाई मां पीतम्बारा देवी के 108 कुंडीय महायज्ञ के भूमिपूजन में समाज के वरिष्ठ और सम्मानित लोगों के साथ में उपस्थित होकर पूजन कार्य में सम्मिलित हुआ और यज्ञ की पावनध्वजा लगवाने में भी अपना योगदान दिया और कथा के आयोजक गुरुदेव जी का भी आशीर्वाद भी प्राप्त किया आप सभी भी इस महायज्ञ 22 जनवरी से 30 जनवरी तक चलने वाले इस महायज्ञ के भागी बने और पुण्य को प्राप्त करे
महामाई सभी का कल्याण करे और रक्षा करे