*बाबा साहब के सपनो के भारत का निर्माण करेगी जनअधिकार पार्टी*
*बाबू सिंह कुशवाहा*
जयप्रकाश वर्मा
करमा,सोनभद्र ।
आज दिनांक 07 दिसम्बर को जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में बेजुबानो को जुबान , बहरो को कान , मेहनतकश को सम्मान , भारत को संविधान देने वाले बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण के उपलक्ष्य में ग्राम पगिया में श्रंद्धाञ्जलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मा0 बाबू सिंह कुशवाहा जी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया ।तत पश्चात कार्यकर्ताओ ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
*श्रंद्धाञ्जलि सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मा0 बाबू सिंह कुशवाहा जी* ने कहा कि बाबा साहब को जब मौका मिला तो उन्होंने ऐसे सम्बिधान का निर्माण किया जिसमें न कोई ऊँच न कोई नीच , सबको एक बराबर अधिकार एवं सम्मान , सबके वोट की कीमत बराबर का अधिकार दिया । रानी के पेट से पैदा होने वाले राजा की प्रथा को समाप्त कर जनता को अपना राजा चुनने का अवसर दिया है परन्तु आजादी के चौहत्तर साल बीत जाने के बाद भी बाबा साहब का लिखा हुआ सम्बिधान एक दिन के लिए भी पूर्ण रूप से लागू नही किया गया अपितु अनेको संशोधन कर लोगो के हक अधिकारों पर डाका डाला गया जब कि बाबा साहब की मंशा रही कि लोगो को संख्या के अनुपात में जीवन के प्रत्येक क्षेत्रो में हिस्सेदारी मिले परन्तु अभी तक ऐसा नही हो सका ।
आगे मा0 बाबू सिंह कुशवाहा जी ने कहा कि जन अधिकार पार्टी की चाहत है कि संख्या के अनुपात में हर जाति धर्म एवं सम्प्रदाय के लोगो को हिस्सेदारी मिले जिससे समाज के अंतिम ब्यक्ति के होठों पर मुस्कान दिख सके तभी बाबा साहब का सपना पूरा होगा लेकिन इसके लिए शोषितो , गरीबो , किसानों , मजदूरों एवं कमेंरा वर्ग को इकट्ठा होकर अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी । जन अधिकार पार्टी एक आंदोलन का नाम है जो सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष कर रही हैं जिसमे कमेंरा वर्ग को अपनी अहम भूमिका निभानी पङेगी ।
इस दौरान निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष डा0 भागीरथी सिंह मौर्य , जिलाध्यक्ष आदित्य , महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रानी सिंह , मौर्य , कृष्णा सिंह मौर्य , प्रदीप चौहान , मो0 अमीन, नागेंद्र सिंह , प्रदीप मौर्य , राजकुमार , चन्द्रमा सिंह , विजय कुमार , राजेन्द्र पनिका , अनिल वर्मा , गिरजा सिंह , सुनील कुमार , कल्लू भारती , प्रशांत भारती , मोतीलाल , राजनाथ अनिल सहित सैकङो लोग मौजूद रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुलायम सिंह मौर्य एवं संचालन जिला महासचिव रविरंजन शाक्य ने किया ।